
सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ से गूंजेगा नगर सेठ का मंदिर






बीकानेर। भारत की उन्नति, विश्व शांति तथा भक्तों के कल्याणा के लिये श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा श्री लक्ष्मीनाथ-पार्क में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जा एगा। सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि शनिवार व रविवार प्रात: 8:15 बजे से रात्रि 10:15 बजे तकÓÓसवा लाख हनुमान-चालीसा पाठÓका आयोजन किया जायेगा। ने बताया आज श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति की मीटिंग श्री लक्ष्मीनाथ पार्क में हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया।मीटिंग में मनोज सेवग, हरी प्रकाश सोनी, विजय बागड़ी, अशोक सोनी, शशि दरगड़, राजेश छंगाणी, महेन्द्र सोनी, शिव प्रकाश, कुशवाहा, शिव प्रकाश सोनी, बाबूलाल सोनी, प्रक ाश वीर सोनी उपस्थित थे।


