
बीकानेर से ख़बर- कसाईयों की बारी में झगड़ा, कोटगेट पुलिस ने चार जनों को किया गिरफ्तार






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में रविवार को पैसों को लेकर दो परिवारों में आपस में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग मरने-मारने पर उतारू हो गए। घटना की इत्तला मिलते ही कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइश की फिर न मानने पर चार जनों को गिरफ्तार किया।
थाने के हैडकांस्टेबल नंदराम से मिली जानकारी के अनुसार कसाईयों की बारी में पैसों को लेकर दो परिवारों में आपस में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों से समझाइश की फिर भी न मानने पर मुनीर अली पुत्र गंगतूदीन व शहबाज खां पुत्र फरीयाद हसन, तायार अली पुत्र मोहम्मद रफीक, इमरान पुत्र मंजूर अली को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया।


