
बीकानेर से ख़बर- छत्त से पैर फिसला, हुई दर्दनाक मौत






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में फैक्ट्री की छत्त पर निर्माण कार्य करते पैर फिसल जाने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में पीबीएम ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया गया।
थाने के हैडकांस्टेबल नंदराम से मिली जानकारी के अनुसार रानीबाजार स्थित एक फैक्ट्री के निर्माण कार्य के दौरान छत्त से पैर फिसल जाने से श्रवण पुत्र मघाराम निवासी बड़ी ढाणी कानासर गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में पीबीएम में भर्ती कराया गया जहां आज इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।


