
बीकानेर/ कैंपर गाडिय़ों में सवार 22 लोगों ने सुपरवाइजर को पीटा, तीन पिकअप भरकर ले गए, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कैंपर गाडिय़ों में सवार होकर आए 22 लोगों ने सुपरवाइजर के साथ मारपीट की और तीन पिकअपों में 94 सूर्य ऊर्जा वाली प्लेट भरकर ले गए। इस आशय का आरोप लगाते हुए कोलायत पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच एचसी धर्मेन्द्र मीणा करेंगे।
यह मामला टाटा पावर प्लॉट नोखड़ा का है।
परिवादी किशनसिंह पुत्र मगसिंह राजपूत उम्र 42 साल निवासी हदां ने दी रिपोर्ट में बताया कि कृष्णा कृपा स्कुयरिटी नाम से उसकी फर्म है। उसने टाटा के प्लांट में सीपीएसयु -2 में सिक्युरिटी गार्ड का उसकी फर्म द्वारा ठेका ले रखा है। 25 मई को कैंपर गाडिय़ों में सवार 22 लोगा आए और सके सुपरवाइजर के साथ मारपीट की। साथ ही आरोप लगाया कि उक्त आरोपी तीन पिकअपों में 94 सूर्य ऊर्जा वाली प्लेट भरकर ले गए। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


