
बीसभूजा माता मंदिर के ताले तोड़े, एक सोने का छत्र व दानपत्र तोड़कर नगदी ले गए, देखें वीडियों…






बीकानेर. शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने किशनासर में बीकानेर रोड़ स्थित बीसभूजा माताजी मंदिर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर पांचू पुलिस मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। पंडित नारायण प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि चोर 5 चांदी के व 1 सोने का छत्र व दानपात्र तोड़कर नगदी ले गए। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है की पांचू.बीकानेर व्यस्तम सड़क पर स्थित इस मंदिर में घटना को अंजाम दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है तथा पुलिस से जल्द से जल्द घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग रखी।


