
बीकानेर ःकलयुगी पत्नी ने अपने ही पति को उतारा मौत के घाट घर के बाड़े मे लाशा को दबाया





बीकानेर लोकेश बोहरा लूणकरणसर। जिले के लूणकरणसर तहसील के कूपरीसर गांव मे उस समय हंडकप मच गया जब एक युवक की हत्या की खबर फैली। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस हरकत मे आ गई। अभी तो जो जानकारी सामने आई है इससे यह सामने आया है कि किसी घरेलु रंजिश को लेकर कूपरीसर मे रहने वाले दारका प्रसाद पुत्र चोरूलाल की हत्या कर उसकी लाशा को घर के ही आंगन मे दबा दी। पुलिस ने मौके पर पहुचकर खड्डे को खुदवाकर लाशा को बाहर.निकाल कर अपने कब्जे मे लिया है। पुलिस तहकीकात मे जुडी है कि हत्या क्यो ओर कब की गई। बताया.जा.हत्या का राज महिलाओं के आपसी कहासुनी के बाद राज खुल गया। जानकारी यह भी सामने आई है युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही कि है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |