
राजस्थान हाईकोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश इस दिन तक रहेगा, आवश्यक प्रकरणों की होगी सुनवाई






बीकानेर. राजस्थान हाईकोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 मई से 26 जून तक रहेगा। हालांकि अवकाश में भी आवश्यक प्रकरणों की सुनवाई होगी। मुख्यपीठ जोधपुर सहित जयपुर पीठ के लिए विशेष बेंच का गठन किया है। मुख्यपीठ में 30 मई से 3 जून तक जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी सुनवाई करेंगे। 6 जून से 10 जून तक जस्टिस मदनगोपाल व्यास सुनवाई करेंगे। 13 जून से 17 जून तक जस्टिस रामेश्वर व्यास सुनवाई करेंगे तथा 20 जून से 24 जून तक जस्टिस रेखा बोराणा सुनवाई करेंगी।


