
आपसी झगड़े में हिस्ट्रीशीटर घायल, बीकानेर रैफर






बीकानेर. नोखा में शुक्रवार को आपसी झगड़े में एक हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया। हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ मुकनाराम जाट को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया है। जसरासर पुलिस हिस्ट्रीशीटर को बागड़ी अस्पताल लेकर पहुंची थी। उसके बाद बीकानेर पीबीएम रैफर किया है।


