Gold Silver

तीन हजार से कम आबादी में खुलेंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल, अब हिंदी व इंग्लिश मीडियम स्कूल एक साथ लगेंगी

बीकानेर. राजस्थान में शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी स्कूल की गाइड लाइन में बड़ा बदलाव किया है। ग्रामीण इलाकों में अब तक चार हजार की आबादी पर खुलने वाला महात्मा गांधी स्कूल अब से तीन हजार की आबादी पर भी खुल सकेगा। वहीं जिन इलाकों में महात्मा गांधी स्कूल के संचालन के लिए भवन नहीं है। वहा हिंदी मीडियम के साथ ही दो पारियों में हिंदी और इंग्लिश मीडियम दोनों स्कूल का संचालन किया जाएगा। ऐसे में ग्रामीण इलाकों के छात्रों को हिंदी और इंग्लिश मीडियम स्कूल दोनों में पढ़ने का मौका मिल सकेगा।

दरअसलए राजस्थान में 2023.24 शैक्षिणिक सत्र शुरू होने से पहले 2000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर नए इंफ्रास्ट्रक्चर को डिवेलप करने की जगह पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही स्कूल का संचालन करने की तैयारी की गई है। ताकि निर्धारित वक्त पर स्कूल खोलने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि प्रदेश में हर गांव तक अच्छी शिक्षा पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग ने नियमों में बदलाव किया है। जिससे गांव.ढाणी तक का बच्चा इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ सके। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में जहां छात्रों की संख्या काम हैए साथ ही स्कूल में प्रयाप्त जगह है। सिर्फ वही स्कूलों को मर्ज किया जाएगा। वहां छात्रों पर कोई दबाव नहीं रहेगा। जो छात्र हिंदी मीडियम में पढ़ना चाहे वह हिंदी मीडियम और जो इंग्लिश मीडियम में पढ़ना चाहे वह इंग्लिश मीडियम में पढ़ सकेंगे।

महात्मा गाँधी स्कूल में हुए 3 प्रमुख बदलाव

राजस्थान में अब हिंदी और इंग्लिश मीडियम स्कूल एक बिल्डिंग में ही संचालित होंगे।
स्कूल की बिल्डिंग छोटी होने पर इंग्लिश मीडियम स्कूल पहली पारी में वही हिंदी मीडियम स्कूल दूसरी पारी में संचालित किया जाएगा।
4000 की ग्रामीण आबादी में खुलने वाले महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल अब 3000 की ग्रामीण आबादी में भी खुल सकेंगे।

Join Whatsapp 26