
बीकानेर से खबर- खुला बंदी शिविर से बंदी हुआ फरार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। खुला बंदी शिविर से बंदी के फरार हो जाने का मामला बीछवाल थाने दर्ज करवाया गया है। इस संबंध में मुख्य प्रहरी खुला बंदी शिविर के गंगाराम जाट ने दंडित बंदी विजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना आज खुला बंदी शिविर बीछवाल की है। प्रार्थी ने बताया कि 24 मर्इी को सांयकाल की हाजरी ली गयी। इस दौरान आरोपी दंडित हाजरी में नहीं आया। जब उसके फोन पर फोन किया तो फोन भी बंद मिला।


