
एसएचओ सुथार ने फिर मारी बाजी, बीकानेर रेंज में हासिल की पहली रैंक





– चूनावगढ़ पुलिस थाने ने दूसरी बार हासिल की उपलब्धि
– मुकदमों, पेंडिंग मामलों का निस्तारण व अन्य कार्यों के अंक मिले है
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एसएचओ परमेश्वर सुथार ने एक बार फिर से बाजी मारी है। सुथार ने चूनावगढ़ पुलिस थाने को दूसरी बार सिरमौर बनाते हुए बीकानेर रेंज में पहली रैंक हासिल की। आपको बता दें कि पहले भी सुथार ने बीकानेर के कालू थाने को देश में प्रथम स्थान दिलाया था। अब एक बार फिर चूनावगढ़ थने को सिरमौर बनाते हुए बाजी मारी है। अपराधों की रोकथाम और उनका निस्तारण, अपराधियों का पता लगाकर उन्हें पकडऩा, सामुदायिक पुलिसिंग, कानून-व्यवस्था, थाने में जरूरी सुविधाएं, अलग से महिला हेल्प डेस्क, मूलभूत सुविधाओं के आधार पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों की रेटिंग तय की है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |