Gold Silver

बीकानेर/ नौतपा का पहला दिन रहा नॉर्मेल, चौबीस घंटे में बढ़ेगा तापमान

खुलासा न्यूज, बीकानेर।नौतपा का पहला दिन अन्य दिनों के मुकाबले बेहद कम तपा। पिछले पांच दिन से इलाके में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से तापमान में लगातार कमी आ रही है। पिछले पांच दिन में इसमें करीब छह डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। ऐसे में नौतपा का पहला दिन बहुत ज्यादा गर्मी वाला साबित नहीं हो पाया। आमतौर पर नौतपा के दौरान नौ दिन तक लगातार तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या इससे भी ज्यादा रहता है। ऐसे में इस बार नौतपा के पहले दिन इसमें करीब छह डिग्री सेल्सियस की कमी राहत देने वाली रही। हाालांकि दोपहर में सड़कों पर चेहरा ढके लोग नजर आए लेकिन तुलनात्मक रूप से गर्मी में कमी महसूस हुई। हालांकि वेदर एक्सपर्ट अगले चौबीस घंटे में तापमान बढ़ने की संभावना जता रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि अगले चौबीस घंटे में तापमान बढ़ेगा और इसके बाद 27 मई के आसपास एक बार फिर तापमान में कमी आ सकती है।

Join Whatsapp 26