Gold Silver

आचार्य महाश्रमण जी का ढाणी भोपालाराम पहुचेः रात्रि विश्राम ढाणी मे करेगे

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आचार्य महाश्रमण जी ने लूणकरणसर से किया प्रस्थान अपने धवल सेना के साथ। 2 दिन लूणकरणसर प्रवचन के बाद आचार्य महाश्रमण जी आज प्रातः लूणकरणसर से प्रस्थान करके ढाणी भोपालाराम पहुंचे। प्रवक्ता लूणकरणसर अनाज मंडी के व्यापारी सुनील कुमार डागा ने बताया महाश्रमण जी आज रात्रि को ढाणी भोपालाराम ठहरेगे और प्रातः खारड़ा गांव की ओर प्रस्थान करेंगे। ढाणी भोपालाराम के अंदर लूणकरणसर से बड़ी संख्या में उनके साथ गए। डूंगरगढ़ कालू से श्रद्धालु वहां पहुंचे। वहां पर महाश्रमण जी ने प्रवचन दिया बड़ी संख्या में भीड़ थी। बाबूलाल दुगड़ दिनेश बरडिया विनोद चोपड़ा मोहन राखेचा आशु बाफना गणमान्य जैन समाज के लोग शामिल थे।

Join Whatsapp 26