Gold Silver

स्वयंपाठी विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र रहेगा लूनकरनसर

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की वेबसाइट में लूणकरणसर स्वयंपाठी छात्रों के नए प्रवेश पत्र जारी हुए। प्रथम वर्ष के समस्त 1600 स्वयंपाठी विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र रहेगा लूनकरनसर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय,राजकीय महाविद्यालय लूनकरनसर ने स्नातक प्रथम वर्ष के लिए स्वयपाठी विधार्थीयों से लगभग 1600 से अधिक फ़ ॉर्म भरवाये, विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर 14,5,2022 को प्रवेश पत्र जारी कर दिये थेएजिसमें 850 विद्यार्थियों के परीक्षा सेंटर राजकीय महाविद्यालय लूनकरनसर न करके यहाँ से 70 किलोमीटर दूर ज़िला मुख्यालय के कई कॉलेजों में परीक्षा सेंटर कर दिये थे। स्वयंपाठी विद्यार्थीयों का परीक्षा केंद्र लूनकरनसर ही रहेगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कल फिर से नये प्रवेश पत्र जारी किये जाएँगें। ग़ौरतलब है कि एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी, छात्र नेता कालूराम नाई के नेतृत्व में पहले कॉलेज प्रशासन व विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक से कई बार की वार्ता के बाद परीक्षा केन्द्र लूनकरनसर किया गया है।

Join Whatsapp 26