
अतिक्रमण: अगला नंबर शहर के इन इलाको का, फिर आएगी इन क्षेत्रो की बारी






बीकानेर। पिछले काफी दिनों से संभागीय आयुक्त नीरज के पवन शहर में हो रहे अवैध तरीक अतिक्रमणों को हटाने का कार्य कर रहे है जिससे आमजन को काफी राहत मिली है और कई ऐसे रास्ते है जो पहले छोटे दिखाई देते है वह अब बड़े रुप में सामने आए है। जिसमें फड़बाजार, बीके स्कूल, गजनेर रोड आदि ऐसे इलाके है जहां पर दुकानदारों ने दुकान से करीब 7 फूट आगे आकर अपनी दुकान जमा रखी थी जिससे रास्ता छोटा हो गया। इसी को ध्यान में रखते हुए संभागीय आयुक्त ने इन अतिक्रमणों को हटा दिये है। तथा कुछ स्थानों पर चेतावनी जारी कर दी है जिसमें नत्थुसर गेट, दाऊजी रोड़ आदि इलाके का निरीक्षण कर इन क्षेत्रों के दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिये हे जिसके चलते नत्थुसर गेट पर तो दुकानदारों ने हटा लिये है।
इन स्थानों पर अतिक्रमणों की भरमार
दाऊजी मंदिर से लेकर मोहता चौक, ठंठेरा से बड़ा बाजार व लक्ष्मीनाथ मंदिर,गोगागेट के अंदर व बाहर, मोहता सराय, गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर,रानी बाजार, मुरलीधर व्यास कॉलोनी यह ऐसे इलाके है जहां पर लोगों ने वर्षों से अतिक्रमण कर रखे है। लेकिन आज तक किसी ने इनको हटाने की हिम्मत नहीं कि जिसमें ठंठेरा बाजार व बड़ा बाजार इलाके में अतिक्रमणों से आये दिन रास्ता जाम होता है। दिनभर आने जाने वालों को भारी दिक्कत होती है। अब देखना है यह है संभागीय आयुक्त इन इलाको में कब अतिक्रमणों को हटाते है।
इनका कहना है
अतिक्रमणों तो हटाने को लेकर खुलासा से बातचीत में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बताया कि पहले शहर के बाहर का चारों तरफ अतिक्रमण को साफ किया जायेगा। उसके बाद शहर के अंदर सभी अतिक्रमणों को हटाया जायेगा।


