2000 इनामी हार्डकॉर मुल्ज़िम सलमान भुट्टो गिरफ्तार

2000 इनामी हार्डकॉर मुल्ज़िम सलमान भुट्टो गिरफ्तार

बीकानेर। दो हजार का इनामी बदमाश सलमान भुट्टों गिरफ्तार।डीएसटी प्रभारी महेन्द्र दत्त शर्मा व उनकी टीम ने जोधपुर जिले की पीपाड़ सिटी से किया दस्तयाब। सलमान को पकड़ने में साइबर सेल के हेडकांस्टेबल की रही विशेष भूमिका। सलमान पर 25 से अधिक दर्ज है विभिन्न थानों में गंभीर मामले। गौरतलब हे कि 19 मई को सलमान भुट्टों व अल्ताफ भुट्टों में आपसी रंजिश के चलते फायरिंग कयहुई थी। वारदात के बाद से दोनों फरार चल रहे थे। सलमान को पुलिस ने पकड़ लिया है। अल्ताफ को दबोचने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |