Gold Silver

बीकानेर/ हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कुशलाराम हत्याकांड मामले में शेरूणा पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आईजी के निर्देशन में यह कार्रवाई की है। पुलिस ने आधुनिक तकनीक और विशेष टीम के सहयोग से हत्या के आरोपी डालूराम को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान कई तरह की बातें सामने आई है।

इस सम्बंध में आरोपी डालूराम ने बताया कि 21 मई को मृतक कुशलाराम और वह साथ में थे। दोनों ने लखासर में साथ में शराब पी। जिसके बाद दोनो डूंगरगढ़ चले गए जहां पर फिर दोनो ने शराब पी। आरोपी ने बताया कि वहां से शराब पीने के बाद दोनेा डालूराम की ढाणी में आ गए। जहां पर आरोपी की बेटी का पेट दर्द हुआ तो दोनेा इलाज के लिए चले गए। जिसके बाद वापस आकर फिर शराब पी और खाना खाकर सो गए। जब आरोपी रात को वापस जगा तो उसने पाया कि उसकी पत्नी और मृतक कुशलाराम साथ में सोए हुए थे। जिसके चलते आरोपी ने कुल्हाड़ी से चोटें मारी और उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद आरोपी डालूराम ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर ऊंटगाड़े पर डालकर भोजास सड़क मार्ग पर डालकर चले गए।

कार्रवाई करने वाली टीम
हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल श्योरण,शेरूणा थानाधिकारी रामचन्द्र ढ़ाका,शिव कुमार,सुभाष चन्द्र,प्यारेलाल,विनोद कुमार संदीप कुमार, अशोक कुमार, विजय कुमार,मुकेश कुमार,गोतम योगी,लिखमदास,नरेन्द्र कुमार, पूर्णमल, हरफूल, मुकेश कुमार,रामनिवास शामिल थे।

Join Whatsapp 26