
राजस्थान में तूफान, कोटा में 2 की मौत, कच्चे घर गिरे






राजधानी जयपुर में बीती रात आए तूफान ने जबरदस्त तबाही मचाई। जयपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में 50 से ज्यादा पेड़ और बिजली के पोल गिर गए। इसके कारण कुछ जगह गाड़ियां डेमेज होने के साथ ही रास्ता जाम हो गया। तूफान का सबसे ज्यादा असर जयपुर शहर की बिजली सप्लाई पर रहा। कई इलाकों में 4 घंटे तक बिजली गुल रही।
75KM की स्पीड से चले इस तूफान से जयपुर में घरों में धूल-मिट्टी भर गई। बनीपार्क स्थित माधोसिंह सर्किल, प्रताप नगर हल्दीघाटी मार्ग, पर बिजली का पोल गिर गया, जबकि घाटगेट स्थित कोलियों की कोठी, राजापार्क, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स और विद्याधर नगर में कई जगह पेड़ टूटकर रोड पर गिर गए। विद्याधर नगर में एक कॉलोनी में पोल गिरने से रास्ता जाम हो गया। सिविल लाईन्स में भी एक मकान के बाहर विशालकाय पेड़ गिर गया, जिससे उसके नीचे एक कार डेमेज हो गई।
तूफान के कारण जयपुर में कई बिजली के पोल गिर गए और तार टूटने से फॉल्ट हो गया, जिससे रात में शहर का अधिकांश हिस्सा अंधेरे में डूब गया। कई कॉलोनियों में रात करीब 10:30 बजे गुल हुई बिजली की सप्लाई रात 12 बजे बाद तक नहीं हुई। कॉल सेंटर पर भी 50 से ज्यादा शिकायतें आई।


