
डोडा पोस्त सहित दो आरोपी को पकड़ा






बीकानेर। नाल थाना पुलिस ने सोमवार को हरियाणा के दो आरोपियों के कब्जे से करीब 43 किलो डोडा पोस्त बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीआई विक्रम ने बताया कि कावनी फांटे के पास चैकिंग के दौरान एक गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें बैठे हरियाणा के अमरजीत सिंह पुत्र श्योकरण नाई तथा रोहिताश पुत्र नेब सिंह जट सिख के पास 43 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों से बरामद डोडा पोस्त के बारे में पूछे जाने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। कार्रवाई में एएसआई जगदीश, हरवीर, सुनील तथा डीएसटी के महेंद्रदत्त की मौजूदगी रही। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


