
बीकानेर/ रात को घर में घुसकर भाणजी को उठाकर ले गए, मामा ने दर्ज कराया मुकदमा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रात को घर में घुसकर नाबालिग भाणी को उठाकर ले गए। इस आशय का आरोप लगाते हुए मामा ने लूणकरणसर पुलिस थाने में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच सउनि बजरंगलाल को सौंपी गई है।
आरोप है कि मनोज खेरवाल व प्रवीण नायक जो रात्रि को घर में घुसकर उसकी नाबालिग भाणजी को उठाकर ले गए व उसके साथ मारपीट कर लज्जा भंग की। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।


