युवती पर गला घोंट कर हत्या करने का आरोप





बीकानेर। एक युवक की युवती द्वारा गला घोंट कर हत्या करने का आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है। जानकारी के अनुसार जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में एक युवक कमरे में लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जेे में लेकर पीबीएम की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस से मिली श्रीडूंगरगढ़ के बाना गांव निवासी मुकेश उर्फ मुखराम (18) पुत्र हजारीमल जाट जो कि तिलकनगर में किराये के कमरे रहकर पढ़ाई करता था। शुक्रवार को मुकेश कमरे में फांसी पर लटका हुआ मिला। जिसको पुलिस ने कब्जे में लेते हुए मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक के परिजनों ने तिलकनगर निवासी सुमन पुत्री परमाराम ज्याणी के खिलाफ किसी अन्य सहयोगी के साथ मिलकर युवक का गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस सुमन के खिलाफ धारा 302 व 201 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। हालांकि मामले की सच्चाई पुलिस जांच में सामने आएगी।


