
बीकानेर/ अवैध डोडा के साथ दो को गिरफ्तार , गहनता से की जा रही है पूछताछ






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नाल पुलिस ने अवैध डोडा के साथ दो को गिरफ्तार किया है। दो अलग-अलग कार्रवाई में करीब 11 किलो डोडा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने बाईपास रोड़ पुल के नीचे नाल में सुबह साढ़े नौ बजे कार्रवाई करते हुए भटिण्डा निवासी गुरजंट सिंह को 7 किलो अवैध डोडा के साथ पकड़ा। वहीं कावनी फांटे के पास सुबह 10 बजे कार्रवाई करते हुए 4 किलो डोडा के साथ बरनाला पंजाब के निवासी अवतार सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


