Gold Silver

राजस्थान में भीषण गर्मी से पहली मौत

राजस्थान में भीषण गर्मी अब जानलेवा साबित हो रही है। राजस्थान में गर्मी से मौत का संभवत: पहला मामला सामने आया है। गर्मी और चिलचिलाती धूप ने मध्य प्रदेश से यहां काम करने आए एक शख्स की जान ले ली।

मामला कोटा का है। पुलिस ने बताया कि भीषण गर्मी की वजह से एक शख्स की मौत हो गई। घटना कोटा के अनंतपुरा इलाके की है। पुलिस का मानना है कि युवक तेज गर्मी से बेहोश होकर गिर गया। फिर पानी नहीं मिलने की वजह से मौत हो गई।

मूल रूप से भोपाल का रहने वाला सूरज (50) परिवार के साथ मजदूरी करने के लिए कोटा आया था। शनिवार दोपहर को जब वह काम से वापस घर की तरफ जा रहा था तो इसी दौरान तेज धूप और गर्मी के चलते चक्कर खाकर वह गिर पड़ा।

Join Whatsapp 26