
पानी के अभाव में एक बैल की मौत, देखें वीडियों…






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। कस्बे के अंदर पानी की किल्लत से मर रहे हैं पशु। आज लूणकरणसर कुम्हारों के स्कूल के पीछे एक बैल मृत पाया गया पानी के अभाव से। स्थानीय लोगों से वार्तालाप हुई तो उन्होंने बताया कि पानी की यहां भयंकर समस्या है। नहर बंदी के कारण पानी की जो भयंकर समस्या है ।लूणकरणसर क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी द्वारा उदासीनता के कारण यह स्थिति पैदा हो रही है।


