
टीयूवी पलटने से नन्ही बालिका ने इलाज के दौरान दम तोडा






बीकानेर। कल तक हंसती मुस्कुराती बालिका मामा मामी के साथ अपने ननिहाल आते हुए घायल हुई व बालिका ने पीबीएम में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शनिवार शाम धर्मास के पास एक टीयूवी पलटने से 4 जनें चोटिल हुए व एक 6 वर्षीय बालिका कृतिका स्वामी के घायल होने पर उसे बीकानेर रेफर किया गया। बालिका को सांस लेने में परेशानी अनुभव हुई व देर रात के बाद इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई। गांव डुंगरास, बीदासर निवासी रामनिवास स्वामी की पुत्री कृतिका अपने मामा मामी के साथ गांव जेतासर में नाना द्वारकाप्रसाद स्वामी के यहां आ रही थी। बता देवें शनिवार सुबह ही डुंगरास में भव्य धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें प्रतिका आयोजक परिवार से शामिल हुई। बालिका की मौत से उसके परिवार सहित ननिहाल में माहौल गमगीन हो गया है।


