
BJP नेता को मारने वाला शार्प शूटर गिरफ्तार:हिस्ट्रीशीटर ने ही मारी थी गोलियां






नमक कारोबारी और भाजपा नेता हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। नागौर पुलिस ने इस मामले में हरियाणा सीकर बॉर्डर से शार्प शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शार्प शूटर ने बताया है कि वो प्रोफेशनल क्रिमिनल है और उनकी गैंग है। इस मर्डर की डीलिंग उसके एक साथी ने नावां (नागौर) MLA महेंद्र चौधरी के बहनोई के भाई कुलदीप से की थी। इसके बाद वो अपने 5 साथियों के साथ नावां पहुंचा। कारोबारी और भाजपा नेता को लगी दोनों गोलियां भी उसी ने फायर की थी। वो पाटन थाने का हिस्ट्रीशीटर है और इसके खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके बाकी 5 साथियों की तलाश कर रही है।
नागौर SP राममूर्ति जोशी ने बताया कि नावां मर्डर केस में पुलिस ने पकड़े गए 5 आरोपियों से पूछताछ के बाद हरियाणा सीकर बॉर्डर स्थित एक ढाणी से शूटर रणजीत उर्फ़ अजीत पुत्र शीशराम गुर्जर निवासी दादाला ढाणी सीकर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि जयपाल पूनिया पर लगी दोनों गोलियां रणजीत ने ही फायर की थी। ये पाटन थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। इसकी और इसके कुछ साथियों ने प्रोफेशनल बदमाश गैंग बना रखी है। रणजीत के एक साथी और कुलदीप की मर्डर को लेकर डीलिंग हुई थी। इसके बाद रणजीत अपने 5 साथियों के साथ नावां पहुंचा और जयपाल पूनिया पर फायर कर उसकी हत्या कर दी।


