
बीकानेर/ नशीला पदार्थ पिला बाइक पर बैठाकर ले गया गांव, दुष्कर्म कर वीडियो बनाए, ब्लैकमेल कर स्टांप पर कराए हस्ताक्षर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नशीला पदार्थ पिला महिला को बाइक पर बैठाकर गांव ले गया फिर लगातार जबरदस्ती महिला के साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर बज्जू पुलिसने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच थानाधिकारी भुपसिंह कर रहे है।
पीडि़ता का आरोप है कि सुरेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश जाति बावरी निवासी दंतौर जो कि उसके खेत में कृषि कार्य के लिए आया था।
इस दरम्यान सुरेन्द्रकुमार ने 15 मई को किसी बहाने से कोल्ड ड्रिंक्स पिलाई इसमें कुछ अन्य पदार्थ मिला हुआ था जिससे उसे कोई किसी प्रकार की सुझबुझ नहीं रही। इसक बाद आरोपी रात्रि को उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर आगवं ले गया। आरोप है कि आरोपी ने अपने गांव में सदोष परिरोध कर लगातार उसके साथ बलात्कार किया फिर कुछ अन् य लोगों को साथ लेकर उसे कोर्ट में ले गया और वहां पर उसे डरा धमका कर जबरदस्ती स्टांप पर हस्ताक्ष करवा लिए और फोटो खिंचवाकर जबरदस्ती चिपका लिए। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


