
बीकानेर से ख़बर- 15 सालों तक करता रहा विवाहिता का देहशोषण, पैसे मांगे तो परिवार वालों के साथ मिलकर पीटा





– नयाशहर पुलिस थाने में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में 15 सालों से विवाहिता के साथ देहशोषण करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीडि़ता की दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाने और न्यायालय में 164 के बयान लेखबद्ध करवाने के बाद जाने के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता का आरोप है कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी मुलचंद पुत्र जेठमल कुलरिया को पैसे उधार दिए थे जिनको लेने के लिए उनके घर गई तब मुलचंद व नरेश कुलरिया, ज्योति, प्रीती, रामेश्वरी ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि मुलचंद पिछले 15 सालों से आज तक उसका देहशोषण करता आ रहा है। पीडि़ता की इस रिपोर्ट पर पुलिस ने उक्त मुल्जिमों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरूेकी।

