हल्ला बोल की पूर्व तैयारी को लेकर रविवार को देवीसिंह भाटी पहुंचेंगे नापासर एवं देशनोक

हल्ला बोल की पूर्व तैयारी को लेकर रविवार को देवीसिंह भाटी पहुंचेंगे नापासर एवं देशनोक

बीकानेर। पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी हल्ला बोल अभियान का आमंत्रण देने 22 मई रविवार को शाम 7 बजे नापासर एवं 08.30 बजे देशनोक पहुंचेंगे। देवीसिंह भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि जिले में अघोषित विद्युत कटौती, पेयजलापूर्ति समस्या, पशुचारे की भंयकर किल्लत, मनरेगा में मजदूरी का समय कम करने, जिले में बढ़ते अपराध एवं चोरियों पर रोकथाम, अवैध हथियार पर अंकुश सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर देवीसिंह भाटी नापासर एवं देशनोक में पहुंचकर पब्लिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनसंवाद करेंगे।
इस दौरान देवीसिंह भाटी के साथ उनके पौत्र युवा नेता अंशुमानसिंह भाटी भी सिरकत करेंगे। गौरतलब है कि देवीसिंह भाटी ने विभिन्न जनमुद्दों को लेकर 26 मई गुरुवार को 12 बजे जिला कलक्टर कार्यालय पर हल्ला बोल आंदोलन का आह्वान किया है, हालांकि शुक्रवार को भाटी के प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के मध्य वार्ता हुई पर वार्ता बेनतीजा निकली अत: भाटी का हल्ला बोल अभियान यथावत रहेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |