Gold Silver

छत्त से गिरने से बुरी तरह से घायल युवक ने दम तोड़ा

बीकानेर। जिले के कोलायत थाना इलाके के भाणेरा गांव में एक युवक घर छत से ऊपर से गिरकर घायल हुए युवक की आज सुबह उपचार के दौरान पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई।जानकारी के अनुसार भाणेरा निवासी ओंकार सिंह पुत्र शेर सिंह 14 मई को शाम को छत के ऊपर टहल रहा था। संतुलन बिगडऩे से वह छत से नीचे गिर गया, जिसको उपचार के लिए बीकानेर लाया गया था। घायल ओंकार सिंह ने पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Join Whatsapp 26