राती घाटी अलंकरण समारोह 15 को,होगा विभूतियों का सम्मान





बीकानेर। राती घाटी शोध एवं विकास समिति की ओर से 15 दिसम्बर को वेटरनरी ऑडिटोरियम में ले जनरल चिमन सिंह की स्मृति में राती घाटी समिति वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राती घाटी दानवी पुरस्कार और विविध राती घाटी प्रेरणा अलंकरण से विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बीका ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तकनीकी विवि के कुलपति डॉ एच डी चारण,विशिष्ट अतिथि राहुल देव भाटी,वीर चक्र ब्रिगेडियर जगमाल सिंह होंगे। अध्यक्षता पदमश्री रघुवीर सिंह देवड़ा होंगे। इतिहास स ंकलन समिति के अध्यक्ष महादेव प्रसाद आचार्य ने बताया कि समारोह में राती घाटी युद्व के साक्षी श्री बड़ा गोपाल मंदिर,कोडमदेसर भैरव मंदिर,महाराव पद्मश्री रघुवीर सिंह देवड़ा सिरोही,राव राहुलदेव भाटी और नवल क ंवर को राटी घाटी शौर्य अलंकरण ,मानव विकास समिति पीबीएम को दानवीर अमरसिंह पुरस्कार,भगवती प्रसाद पारीक को अमर शहीद अमरचंद बांठिया पुरस्कार तथा जोधुपर के कमलनारायण श्रीमाली को श्याम आचार्य पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा भवानीशंकर व्यास मन्नू काका को स्वच्छता,उदयपुर की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को शिक्षा,रिखब चंद लखाणी को समाजसेवा तथा वैद्य हरिशंकर गौड को चिकित्सा के क्षेत्र में राती घाटी प्रेरणा अलंकरण पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इस आयोजन में गौरव सेनानी एसोसिएशन,पूर्व सैनिक सेवा परिषद भी भागीदारी निभा रही है।

