Gold Silver

मंत्रीजी ध्यान दें! : पानी छोडऩे से पहले ही टूट गई नहर की लाइनिंग, वीडियो वायरल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आरडी 860 की मुख्य नहर की बरसलुपर ब्रांच ‘इंदिरा गांधी नहर में लाइनिंग कार्य प्रगति पर चल रहा है। लाइनिंग कार्य किसानों के लिए अभिशाप बन गया है। किसानों ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री व अनियमितताएं करने का आरोप लगाया है। नहर से लाभान्वित होने वाले किसानों ने सवालिया निशान खड़े किए है। किसानों ने नहर निर्माण करने वाले ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। घटिया सामग्री के इस्तेमाल करने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। किसानों का कहना है कि नहर के नवीनीकरण में ठेकेदार ने लापरवाही बरती है, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
आईजीएनपी से निकलने वाली बरसलपुर ब्रांच की हम बात कर रहे है। आरडी 860 से तीन किमी दूर नहर की लाइनिंग में सफेद बजरी इस्तेमाल की जा रही है। अभी तीन किलोमीटर तक इस नहर का नवीनीकरण का काम चल रहा है। दो दिन पहले हुए कार्य का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किसान बता रहे कि इसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। कच्ची ईंटें लगाई गई है। वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि ठेकेदार ने किस स्तर पर कार्य किया है।
अब देखने वाला विषय यह होगा कि बीकानेर दौरे पर आए जल संसाधन एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय क्या एक्षन लेते है ?

https://youtu.be/aTykX3erPq8

Join Whatsapp 26