घर में घुसकर दो भाइयों के साथ की मारपीट, एक गंभीर, बीकानेर किया रेफर

घर में घुसकर दो भाइयों के साथ की मारपीट, एक गंभीर, बीकानेर किया रेफर

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर । संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर थाने में परिवादी जगदीश निवासी फूलदेसर ने रिपोर्ट दर्ज कराई की पृथ्वीराज, गणेशाराम राजेश राहुल रवि भंवरलाल रायने एक राय होकर उसके खेत में घुसे और उसके साथ और उसके भाई के साथ मारपीट की। उसके भाई को अधिक चोटें आने के कारण उसे बीकानेर भर्ती कराया गया। सातों जनों ने उसकी जीप में तोडफ़ोड़ की और 20000 का नुकसान कर दिया।

Join Whatsapp 26