
डिपो से बस चुराकर ले गया ड्राइवर, मामला दर्ज






रोडवेज बस डिपो में खड़ी अनुबंधित बस चोरी होने का मामला सामने आया है। बस मालिक ने बुधवार को एक साल पहले हटाए गए ड्राइवर पर बस चुराकर ले जाने का मामला दर्ज कराया है। नशे में मिलने के कारण उसे एक साल पहले हटा दिया गया था।
ASI गिरधारीलाल ने बताया कि खासोली निवासी मोहम्मद तैयब हुसैन ने रिपोर्ट दी कि वह माणक बस सर्विस में काम करता है। उसका प्रोपराइटर श्रवण दीप सिंह सिद्धू है। बसें राजस्थान रोडवेज में टेंडर के माध्यम से चलती हैं। जिनमें एक बस को मंगलवार रात को डीजल टंकी फुल करवाकर और नए टायर लगाकर डिपो खड़ी की थी, जो सवेरे देखने पर नहीं मिली। रिपोर्ट में बताया कि बस पर वर्ष 2019-20 में इशरपुरा झुंझुनूं निवासी कमल कुमार जाट ड्राइवरी का कार्य करता था, जो कि अधिकतर समय शराब के नशे में रहता था। वर्ष 2021 में उसको शराब के नशे में पकड़ा था। उसे काफी समझाया मगर फिर एक बार उसको शराब के नशे में गाड़ी चलाते पकड़ लिया। इस पर उसे काम से निकाल दिया।
इसके चलते मंगलवार देर शाम कमल कुमार ने रोडवेज डिपो में खड़ी बस को बिना किसी को पूछे और बिना किसी को बताए चोरी कर ले गया। मामले के 24 घंटे के बाद भी अभी तक रोडवेज की अनुबंधित बस उसी के पास है, जबकि आरोपी कमल कुमार शराबी किस्म का व्यक्ति है, जो बस को नुकसान भी पहुंचा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।


