
बीकानेर/ हत्या करने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रंजिश के चलते हत्या करने के मामले में देशनोक पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 11 मई की रात को नारायणराम की हत्या के मामले में इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पांचु निवासी राहुल सरावग और सांईसर निवासी संजय विश्रोई को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दे कि 13 मई को प्रार्थी चैनाराम ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका भांजा नारायण राम 11 मई की रात को बोलेरो गाड़ी लेकर बीकानेर जाने का कहकर निकला। इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे आरेापियों ने उस पर हमला कर दिया और हतया कर दी। जिसके बाद आरेापियों ने हत्या को दुर्घटना बताने के उद्देश्य से गाड़ी को पेड़ से सटा दी।


