
ठंड और बादलों के मौसम में खूब खेले आरएसवी के विद्यार्थी





बीकानेर। फिट इण्डिया मूवमेन्ट के अन्र्तगत आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित हरे भरे स्र्पोट्स ग्राऊण्ड में विद्यालय की कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों का स्र्पोट्स डे का भव्य आयोजन किया गया। ठंड और बादलों के मौसम में भी खेल का मैदान अभिभावकों से खचा-खच भरा हुआ था। बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए अभिभावकों की उपस्थिति सराहनीय थी। स्र्पोट्स मैदान में विद्यालय की कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेजर आशा मधुसुदन थीं। अतिथि का स्वागत स्काउट-गाइड की सलामी के साथ कलर पार्टी एवं एनसीसी की मार्च पास्ट एवं सलामी से किया गया। मेजर आशा मधुसुदन ने खिलाडिय़ों के साथ परंपरा अनुसार मशाल जलाकर एवं हरी झंडी दिखाते हुए कार्यक्रम का आगाज किया।
स्र्पोट्स डे का आयोजन विद्यालय की प्राईमरीवींग की कॉ.ऑर्डिनेटर पूजा मूंधडा ने खिलाडिय़ों को खेलों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी खिलाडिय़ों ने उपस्थित अभिभावकों व दर्शकों के समक्ष पीटी व मार्च-पास्ट करते हुए अपनी सकारात्मक ऊर्जा का प्रदर्शन किया। जिससे मैदान तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। विद्यालय की नन्हीं छात्राओं ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए चकदे इण्डिया गीत पर मन मोहक नृत्य प्रस्तुत किया। स्र्पोट्स डे के इस आयोजन में आरएसवी स्काउट गाइड के द्वारा विभिन्न प्रदर्शन किए गए। जिसमें योग, पिरामिड द्वारा भारत माता की जय बोलते हुए अपना हुनर दिखाया।
इसी के साथ साथ कक्षा नर्सरी से दूसरी तक आठ ग्रुप में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। स्र्पोट्स डे में सिम्पल रेस, रिले रेस, थ्री लैग रेस, बॉल पिकिंग, जंप, रीक्रीएसन, स्कीपिंग, टेबल रेस, लेमन एण्ड स्पून रेस, ट्रेजर हंट, बैक रेस, फ्रॉग रेस, क्रॉलिंग रेस, 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर रेस, हॉपिंग रेस, ऑप्सटिकल रेस, ऐनिमल रेस, हर्डल रेस तथा बेलेन्स रेस में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। कुल 136 प्रतियोगिताओं में 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
विद्यार्थियों को जीवन में खेल के महत्व से भी परिचित करवाया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी जीवन में खेल के महत्व को स्वीकार करते हुए विद्यार्थियों के प्रयास की प्रशंसा की।

