
शादी की सालगिरह पर प्रेमी के साथ मिल किया पति का मर्डर, गिरफ्तार दोनों आरोपी मामा-भांजी






जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के चांदसेन गांव में युवक ओमप्रकाश गुर्जर (30) की हत्या के मामले में पुलिस ने 12 घंटे बाद ही पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया। चांदसेन गांव में रविवार की रात ओमप्रकाश की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। जिस दिन हत्या हुई उस दिन ओमप्रकाश और रेशन्ता (28) की शादी की पहली सालगिरह थी। दोनों की शादी पिछले साल 15 मई को ही हुई थी। पूछताछ में सामने आया कि ओमप्रकाश की पत्नी रेशन्ता का धर्मवीर उर्फ पिंटू टाइगर (30) से अफेयर चल रहा था। पति प्रेम संबंधों में बाधक बन रहा था। जिसे रास्ते से हटाने के लिए रेशन्ता ने प्रेमी के साथ मिलकर पति ओमप्रकाश की हत्या कर दी। रेशन्ता और धर्मवीर दूर के रिश्ते में मामा-भांजी लगते हैं।
एसपी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि हत्या की वारदात के दिन रविवार को ओमप्रकाश का पिता रामजीलाल अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। इस दौरान मौका पाकर रेशन्ता और धर्मवीर ने ओमप्रकाश को रास्ते से हटाने की साजिश रची। रेशन्ता ने ओमप्रकाश ने नशे की दवाएं मंगाई। शाम का खाना बना तो रेशन्ता ने सब्जी में नशीली दवाएं मिला दी। खाना खाने के बाद ओमप्रकाश और उसकी मां अचेत हो गए। रात में धर्मवीर ने घर में घुसकर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर ओमप्रकाश की हत्या कर दी।
शादी की सालगिरह पर किया मर्डर
पुलिस ने कहा कि रेशन्ता और धर्मवीर ने साजिश के लिए जिस दिन को चुना वह ओमप्रकाश व रेशन्ता की शादी की सालगिरह का दिन था। रेशन्ता प्रेम संबंधों में टोका टोकी से खफा थी। पुलिस ने मौके से नशीली दवाओं के खाली रैपर, हत्या की वारदात में काम ली गई कुल्हाड़ी व बाइक भी बरामद कर ली है।
गिरफ्तार दोनों आरोपी मामा-भांजी
हत्या का आरोपी धर्मवीर गुजरात के अहमदाबाद में पान की दुकान पर काम करता है, बताया जा रहा है कि वह शादीशुदा है, उसके एक बेटी है और पत्नी प्रेग्नेंट है। धर्मवीर इन दिनों अपने गांव बालाखेड़ा आया हुआ था। रेशन्ता धर्मवीर की बुआ की बेटी की बेटी है। इस लिहाज से दोनों का रिश्ता मामा-भांजी का था। रेशन्ता के पीहर में कोई कार्यक्रम था जहां उसकी मुलाकात धर्मवीर से हुई थी। वहीं दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं। पुलिस की जानकारी के मुताबिक शादी के पहले से ही धर्मवीर और रेशन्ता का अफेयर चल रहा था।


