कस्बे में गहराया जलसंकट, पानी को तरस रहे वार्डवासी - Khulasa Online कस्बे में गहराया जलसंकट, पानी को तरस रहे वार्डवासी - Khulasa Online

कस्बे में गहराया जलसंकट, पानी को तरस रहे वार्डवासी

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर कस्बे के अंदर गहराया जल संकट। लूणकरणसर के वार्ड नंबर 27 ,28 ,32 ,33 और34 में पेयजल की भयंकर समस्या हो रही है। पानी की कमी के कारण पशु भी मर रहे हैं वहां पर। गरीब तबके के लोग होने के कारण टैंकरों से पानी डलवाना बूते से बाहर है। टैंकर वाले कोई 500 लेता है कोई 700 कोई 900। कई बार वार्ड के लोग नेताओं के अधिकारियों के चक्कर काटते काटते थक गए। रसूखदार लोग हाई पावर की मोटर लगाकर अपने घरों में पानी खींच लेते हैं और इन गरीबों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। यारु खान, संपत कुंभार, चंदू राम ,मुस्ताक, कालू, रमजान, आजम अली, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद रफीक, और महिलाएं भी इक_ी हुई रोशन उस्मान ,सुल्ताना, हुसैन सभी पानी के लिए तरस रहे हैं वार्ड वासी। खुलासा न्यूज़ के पत्रकार को वहां पर बुलाया गया मोहल्ले में और उनको समस्या बताई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26