
100 कार्टन अवैध देसी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार






चूरू। शहर की सदर पुलिस ने रविवार दोपहर को नाकाबंदी कर शराब तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शहर की सदर पुलिस ने रविवार दोपहर को नाकाबंदी कर शराब तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिकअप गाड़ी में 100 कार्टन अवैध देसी शराब भरकर ले जा रहा था। पुलिस ने पिकअप और देसी शराब को जब्त कर लिया। सदर थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा ने बताया कि दोपहर में मुखबिर से सूचना मिली अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। तभी थानाधिकारी ने सदर थाना के एएसआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठित कर नाकाबंदी करवाई। देपालसर-श्यामपुरा मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान बीनासर की ओर से एक पिकअप आती दिखाई दी, जिसको रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें 100 कार्टन में अवैध देसी शराब भरी हुई थी। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर ढाणी चारणा बिरमी बिसाऊ झुंझुनूं निवासी ओमप्रकाश जाट (37) से अवैध देसी शराब के बारे में पूछताछ की तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने अवैध देसी शराब सहित पिकअप को जब्त कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने शराब बिसाऊ ले जाना बताया। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई सुरेश कुमार, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार और राजेन्द्र कुमार शामिल थे। कार्रवाई में साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र कुमार का विशेष सहयोग रहा। कार्रवाई करने वाली टीम को एसपी डी आनन्द सम्मानित करेंगे।


