Gold Silver

सड़क हादसे में एडीजे की मौत, तीन घायलों को पीबीएम रेफर किया

 

बीकानेर. पूगल थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एडीजे की मौत हो गई। वहीं तीन घायल हो गए। सूचना पर जामसर थानाधिकारी पवन कुमार मौके पर पहुंचे, बाद में पूगल पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना जामसर के समीप जालवाली मोड़ पर हुई। पुलिस के अनुसार अनूपगढ़ एडीजे सरोज चौधरी अपनी प्राइवेट कार में थी, जिनकी भिड़ंत एक बोलेरो गाड़ी से हो गई। बोलेरो एईएन शंकरलाल की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार भिड़ंत इतनी तेज थी कि एडीजे सरोज चौधरी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं एईएन शंकरलाल तथा दोनों वाहनों के चालक गंभीर घायल हुए। तीनों घायलों को पीबीएम रेफर कर दिया गया। ख़बर लिखने तक पूगल पुलिस पीबीएम पहुंचने वाली थी।

Join Whatsapp 26