
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का समय बदला, पूरे प्रदेशभर के परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट देरी से शुरू हुई परीक्षा






जयपुर: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज समय बदल दिया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट देरी से परीक्षा शुरू हुई. सुबह 9 बजे की जगह 9:30 बजे परीक्षा शुरू हुई. इंटरनल प्रोसेस के कारण समय बदला गया है. पूरे प्रदेश में आधा घंटे देरी से परीक्षा शुरू हुई है. जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने गड़बड़ी की आशंका जताई. सोशल मीडिया पर कल QUESTION BANK वायरल हुआ. पुलिस मुख्यालय के स्तर पर इसकी प्रमाणिकता जांची जा रही है. परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने बड़ा फ़ैसला लिया. आज प्रदेशभर में आधे घंटे की देरी से परीक्षा शुरू हुई.


