
शहर में नही थम रही चोरी की घटनाए,दिनदहाड़े एक ठेकेदार के घर में की चोरी





बीकानेर। शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। हर दिन चोरी की घटना हो रही है। जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक ठेकेदार के घर में चोरी की घटना सामने आई है। जहां चोर नकदी सहित सामान चोरी कर ले गए। इस संबंध में दौसा जिला के गिजानढ़ हाल मंडा कॉलोनी बीकानेर निवासी बाबुलाल ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसने रिपोर्ट में बताया कि वह मंडा कॉलोनी में किराये के घर में रहकर ठेकेदारी का काम करता है। 14 मई को सुबह काम पर गया और दोपहर को खाना खाने के लिए घर आया तो ताला टूटा हुआ मिला। कमरे के अंदर देखा तो ग्रेडर मशीन, एक पंखा व पांच हजार रुपए नकदी रुपए गायब थे। परिवादी ने बताया कि कोई अज्ञात चोर ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |