पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की कार दुर्घटना में मौत हो गई

पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की कार दुर्घटना में मौत हो गई

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की कार दुर्घटना में मौत हो गई है। 46 साल के साइमंड्स की कार क्वींसलैंड के टाउंसविले के पास हादसे का शिकार हुई। क्वींसलैंड पुलिस ने एक बयान में कहा कि शनिवार रात करीब 10.30 बजे साइमंड्स की कार का एक्सीडेंट हुआ। गाड़ी खुद साइमंड्स चला रहे थे। अचानक उनकी कार सड़क छोड़कर पलट गई। मौके पर पहुंची इमरजेंसी सर्विसिज ने साइमंड्स को बचाने की कोशिश की मगर चोटों की वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया। फॉरेंसिक क्रैश यूनिट जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ। ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट मैच खेलने वाले साइमंड्स ने वनडे क्रिकेट में गहरी छाप छोड़ी। साइमंड्स क्रिकेट की दुनिया पर एकछत्र राज करने वाली 1999-2007 वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का अहम हिस्सा रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |