
कांग्रेस चिंतन शिविर से पहले इस मंत्री ने यह मुद्दा फिर उठाया, इस विधायक के पास आया था ऑफर






बीकानेर. कांग्रेस चिंतन शिविर से ठीक पहले प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश का मुद्दा एक बार फिर उठा दिया है। उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा है कि कांग्रेस सरकार गिराने के लिए बीस से पच्चीस करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे। ये रुपए किसने ऑफर किए। इसकी जानकारी भी उन्हें है। हालांकि यादव ने किसी का नाम नहीं लिया।
बीकानेर सरकारी गर्ल्स कॉलेज के पूजन के मौके पर राजेंद्र यादव ने श्रीडूंगरगढ़ के कम्युनिस्ट विधायक गिरधारी महिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि समय हमारा बीच में एक बार था। घटना मुझे याद है। जिस समय बीजेपी के लोग एमएलए को तोड़फोड़ करके सरकार गिराना चाहते थे। तब बीस.पच्चीस करोड़ रुपए की ऑफर थी इनके पास। मुझे पता है जिस आदमी ने इनको ऑफ र दी। लेकिन ये टस से मस नहीं हुए। इतना बड़ा चरित्र है, इसीलिए सरकार के सभी दो सौ विधायक इनकी तारीफ की है। सियासी हल्कों में अब इस बयान को लेकर चर्चा होने लगी है कि ये चिंतन शिविर से पहले सरकार गिराने की कोशिश करने वालों पर तंज है। उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट के नाराज होने के बाद से कांग्रेस ने सरकार गिराने के आरोप भाजपा नेताओं पर लगाए थे।
सीपीएम नेता के लिए सीएम के निर्देश
यादव यहीं नहीं रुके बल्कि ये भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि महिया को कोई भी काम पड़े तो कोई भी मंत्री पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने डूंगरगढ़ के विधायक के रूप में महिया के जीतने को इस क्षेत्र की जनता की पारखी नजर बताया।
कांग्रेस को हराया था महिया ने
उल्लेखनीय है कि जिन विधायक की तारीफ उच्च शिक्षा मंत्री कर रहे थे, उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में स्वयं यादव की पार्टी कांग्रेस के प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा को चुनाव हराया था। ऐसे में डूंगरगढ़ के कांग्रेस नेताओं को यादव के बयान से नाराजगी है। बता दें कि राजेंद्र सिंह यादव जयपुर के कोटपुतली से विधायक है। अभी भंवर सिंह भाटी की जगह उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया है। वो डूंगरपुर के प्रभारी मंत्री भी रहे हैं। जयपुर देहात कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं।


