
होर्डिंग्स-पोस्टर को लेकर सियासत शुरू, कांग्रेस का चिंतन शिविर से पहले पायलट के पोस्टर हटे






जयपुर. कांग्रेस के चिंतन शिविर से पहले सचिन पायलट के होर्डिंग्स.पोस्टर हटाने को लेकर सियासत शुरू हो गई। सचिन के समर्थकों ने उनके स्वागत के लिए होटल.एयरपोर्ट के आसपास और उदयपुर के कई इलाकों में होर्डिंग्स लगवाए थे। समर्थकों का दावा है कि शहर के अलग.अलग इलाकों से बुधवार रात और गुरुवार सुबह पायलट के होर्डिंग्स.पोस्टर हटवा दिए गए।
इसके अलावा अन्य नेताओं के समर्थकों ने भी अपने फोटो के साथ चहेते नेता के पोस्टर शहर में लगाए थे। उनमें से भी कुछ पोस्टर हटाए गए हैं। पायलट समर्थकों ने बताया कि यह पोस्टर प्रशासन ने हटवाए हैं। इधरए चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर सीएम अशोक गहलोत उदयपुर में हैं।
डोटसरा बोले-एआईसीसी के जिम्मे है सब कुछ
इस मसले पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहाए श्शिविर से संबंधित सभी काम एआईसीसी देख रही है। इस संबंध में मेरी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है, न ही मैंने इस बारे में किसी भी तरह के निर्देश दिए हैं।
इधरए उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि प्रशासन का पोस्टर लगाने.हटाने में कोई रोल नहीं है। जो भी है पार्टी स्तर पर है।
समर्थकों के चेहरे वाले पोस्टर हटाने को कहा गया
कांग्रेस के सूत्रों से यह जरूर सामने आया कि बुधवार रात को संगठन के पदाधिकारियों की ओर से क्ब्ब् के पदाधिकारियों को ऐसे पोस्टर्स हटाने को कहा गयाए जिनमें समर्थकों के चेहरे दिखते हो। बता दें कि समर्थक पोस्टर में अपने नेता की तस्वीर के साथ अपनी फोटो लगाते हैं।
9 राज्यों के शेफ बुलाए गए
चिंतिन शिविर में 9 राज्यों के शेफ बुलाए गए हैं। यहां मेहमानों को राजस्थानए पंजाबए न्च्ए कर्नाटकए जम्मू.कश्मीरए बिहारए गुजरातए महाराष्ट्रए बिहार और बंगाल की डिश परोसी जाएगी। इनमें लखनवी कबाबए लिट्टी.चोखाए ढोकला.थेपला, झींगा, आलू.पोश्तो सहित कई डिश प्रमुख हैं। जहां बैठक होनी है वो होटल.रिसॉर्ट उदयपुर शहर की सीमा से बाहर है। ऐसे में वहां अब तक नेटवर्क नहीं था। वहां अब ऑप्टिकल फाइबर डाल दी गई है।
इस तरह रहेगा शिविर का कार्यक्रम
3 दिन के शिविर में 13 मई दोपहर को कांग्रेस अध्यक्ष की स्पीच के साथ शिविर की शुरुआत होगी। इसके बाद नेताओं के बीच ग्रुप डिस्कशन होगा। 14 मई को सुबह से ही नेताओं के बीच ग्रुप डिस्कशन शुरू होगा। 14 मई रात को कांग्रेस की बनाई 6 कमेटियों की बैठक होगी।
बता दें कि कांग्रेस ने खेती.किसानीए सोशल एम्पावरमेंट, यूथ एंड एम्पावरमेंट, आर्थिक, राजनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों के लिए 6 कमेटियां बनाई थी। इसके बाद 15 मई को ब्ॅब् की बैठक होगी। बैठक के बाद शिविर का समापन किया जाएगा।
चार हैलीपेड तैयारए डोम में एक साथ 600 लोग बैठेंगे
चिंतन शिविर के लिए कांग्रेस ने उदयपुर में 4 हैलीपेड तैयार किए हैं। एयरपोर्ट और रेलवे इंस्टीट्यूट के हैलीपेड के अलावा अनंता रिसॉर्टए ताज अरावली और लेमन ट्री के आसपास भी हैलीपेड बनाए गए हैं। इन्हीं तीन होटल के अलावा रेडिसन ब्लू में भी नेता रुकेंगे। एक साथ लगभग 500 नेताओं के साथ बैठक करने के लिए ताज अरावली में एक डोम तैयार किया जा रहा है। इसमें एक साथ लगभग 600 लोग बैठ सकते हैं।


