दो दिन के लिए बीकानेर में रेड अलर्ट जारी, मौसम विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

दो दिन के लिए बीकानेर में रेड अलर्ट जारी, मौसम विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

बीकानेर. राजस्थान में गर्मी ने गुरुवार को कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जालोर भट्‌ठी की तरह तपने लगे हैं। बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर और अजमेर में गर्मी ने पिछले 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाड़मेर में इस सीजन में पहली बार पारा 48 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज हुआ। उदयपुर में भी 3 साल बाद मई में सबसे तेज गर्मी पड़ी है। मौसम विभाग ने बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जालोर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

आज कई शहरों में सुबह 8 बजे से ही लू चलने लगी। सुबह 11 बजे तक सड़कें वीरान हो गईं। तेज स्पीड से चली गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया। पिलानी, बाड़मेर, जैसलमेर, फ लौदी, बीकानेर, नागौर, धौलपुर और हनुमानगढ़ लू की चपेट में रहे। इन शहरों में कई जगह तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चला गया है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले 2 दिन इन एरिया में इससे भी भीषण गर्मी और लू चलने की आशंका जताई है।

पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के 6 शहर ऐसे रहेए जहां का तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। शेष सभी शहरों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रिकॉर्ड हुआ। अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, कोटा, बूंदी, बाड़मेर, जोधपुर, धौलपुर, जालोर, सिरोही और करौली में दिन के साथ.साथ रात में भी जबरदस्त गर्मी रही और यहां न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।

तापमान सामान्य से ऊपर पहुंचा
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक, गंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर में आज पारा सामान्य से 5 डिग्री से भी ऊपर रहा। कोटा, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, अजमेर में 4, जयपुर, भीलवाड़ा, सीकर, उदयपुर में पारा सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ऊपर रिकॉर्ड हुआ। पिलानी में तापमान सामान्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस ऊपर रिकॉर्ड हुआ।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में राज्य में तेज लू का दौर चल रहा है। 13 और 14 मई को राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी का असर और तेज होगा। तेज गर्म हवाएं चलेंगी। कई जगह पारा 46 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा सकता है। इसे देखते हुए गंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और जालोर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। टोंक, झुंझुनूं, बारां, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बूंदी, कोटा, नागौर, हनुमानगढ़ जिले के लिए ऑरेंज और भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, सिरोही जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि 15 मई को एक वेर्स्टन डिर्स्टबेंस एक्टिव होगा। इसका असर 16 मई से राज्य में देखने को मिलेगा और तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |