
सिंथेसिस की क्लासेज स्मार्ट और हाईटेक से विद्यार्थियों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण कोचिंग






बीकानेर। नयी तकनीक देश में आते ही सिंथेसिस की कोशिश रही है कि वो जल्द से जल्द बीकानेर के नीट और जेईई विधार्थियों को भी मिले। अत: हाइटेक टैक्नोलॉजी से गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्रदान करने हेतु इंस्टीट्यूट ने प्रभावी व्यवस्था शुरू कर दी है। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के अकादमिक निदेशक डा श्वेत गोस्वामी ने बताया कि विद्यार्थियों को बेहतरीन शैक्षिक वातावरण प्रदान करने की कोशिश की है ताकि संस्थान के विधार्थी लेटेस्ट क्लाशरुम टैक्नोलॉजी का उपयोग लेते हुए अच्छी शिक्षा ले सके। इसी गुणवत्ता को कायम रखने के लिए संस्थान में हाईटेक डिजिटल इंटरैक्टिव पैनल बोर्ड सभी कक्षाओं में लगाए गए हैं।ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में कोई कमी न हो। इस इंटरैक्टिव पैनल की 75 इंच की स्क्रीन इंटरनेट की मदद से विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा अध्ययन को सरल करने में मदद मिलेगी। इस अत्याधुनिक तकनीक वाले इंटरैक्टिव पैनल को एंड्रॉयड फोन से भी ऑपरेट किया जा सकता है। जिससे अध्यापक अपने स्मार्ट फोन के जरिये भी विद्यार्थियों को पढ़ाई करने की नई.नई तकनीक सीखा सकते है तथा एनीमेशन और कार्टून की मदद भी इस दौरान ली जा सकती है।


