Gold Silver

हॉस्टल में रहकर कोचिंग कर रहे छात्र कमरे में संदिग्ध अवस्थान में मृत मिला

कोटा। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस छात्र को एमबीएस अस्पताल लेकर गई, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव परिजनों को सौंपा। थानाधिकारी गंगासहाय ने बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी 19 वर्षीय छात्र रितेश पाल पिछले तीन साल से कोटा में रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह कुन्हाड़ी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हर्ष रेजिडेंसी में किराये से कमरा लेकर रह रहा था। बुधवार शाम को रितेश का कमरा अन्दर से बंद था। उधर उसके परिजनों ने भी उसे कॉल किए तो उसने उठाया नहीं था। इस पर परिजनों ने हॉस्टल संचालक को कहा तो वह कमरे तक गए और दरवाजा तोड़ा तो देखा की रितेश पलंग पर अचेत पड़ा है। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रितेश को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा है। मर्ग दर्ज कर जांच की जा रही है।
उधर मृतक के पिता ने बताया कि एक दिन पहले ही रितेश की परिवार के सभी सदस्यों से बात हुई थी। बुधवार शाम को जानकारी मिली कि रितेश का कमरा बंद है तथा वह दरवाजा नहीं खोल रहा। इस पर हॉस्टल संचालक को कहा तो वह कमरे तक गए और दरवाजा तोड़ा।

Join Whatsapp 26