
साईबर क्राईम रिेस्पॉन्स सेल ने क्विकस्पोर्ट एप से फोन एक्सेस कर फ्रॉड के 49,980 रूपये बचाये गये






बीकानेर। जेनवीसी थाना क्षेत्र निवासी हरीराम ने साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल, बीकानेर के हैल्पलाईन नम्बर पर फोन कर बताया कि उसके साथ 49,980 का फ्रोड हो गया है। परिवादी ने बताया कि उसके पास एक अनजान नम्बर से कॉल आया और अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि आपका बिजली का बिल बकाया है और फ्रोडस्टर ने पीडिता से क्विकस्पोर्ट एप डाउनलोड करवाकर फोन एक्सेस कर फ्रोड कर लिया। परिवादी से फ्रोड संबंधित पूरी जानकारी लेकर कानिस्टेबल प्रदीप ने तकनीक साधनों का प्रयोग करते हुए फ्रोडस्टर के खाते को होल्ड करवाया और परिवादी हरीराम के खाते मे दिनांक 10.05.22 को 49,980 रूपये रिफण्ड करवाये ।


