
बारह लाख रुपए का सोना लेकर भागा कारीगर:एक महीने से ज्वैलर के साथ कर रहा था काम







श्रीगंगानगर। ज्वैलर से करीब साढ़े बारह लाख रुपए का सोना लेकर कारीगर फरार हो गया। कारीगर लंबे समय से कस्बे के एक ज्वैलर के यहां गहने बनाने का काम करता था। वह ज्वैलर से सोना लेकर जाता और गहने बनाकर उसे लौटा देता। करीब एक महीने पहले ज्वैलर ने उसे 250 ग्राम सोना गहने बनाने के लिए दिया। कारीगर ने कुछ दिन में गहने बना देने का विश्वास दिलाया लेकिन गहने बनाकर नहीं दिए। इस बारे में पूछताछ करने पर भी सही तरीके से जवाब नहीं दिया। धोखाधड़ी का शिकार ज्वैलर ने बुधवार शाम श्रीगंगानगर के रावला थाने में मामला दर्ज करवाया।
वेस्ट बंगाल का रहने वाला है कारीगर
श्रीगंगानगर के रावला में ज्वैलर का सोना लेकर फरार होने वालाा कारीगर वेस्ट बंगाल के वर्धमान जिले का रहने वाला है। इस संबंध में पीडि़त रावला निवासी रिछपाल ने मामला दर्ज करवाया कि उसका कस्बे में ज्वैलरी का काम है। वह सोने के गहने बनवाकर बेचता है। आरोपी वेस्ट बंगाल के वर्धमान जिले के रहने वाले रवि मल्लिक पुत्र अबिया मल्लिक और अनूपगढ़ के हाफिज ने करीब एक माह पहले उससे गहने बनाने के लिए 250 ग्राम सोना लिया। आरोपियों ने कुछ दिन में सोने के गहने बनाकर देने का वायदा किया लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी गहने बनाकर नहीं दिए। इस बारे में आरोपियों से पूछताछ की गई तो वे टाल-मटोल करते रहे। उसने कई बार गहने या सोना वापास लौटने के लिए कहा लेकिन आरोपियों ने नहीं लौटाया तथा बाद में लौटाने से इनकार ही कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच हैड कांस्टेबल राजीव कर रहे हैं।

